पूर्वी दिल्ली,
राजधानी दिल्ली में लोगों ने अपनी मनमानी कर विभाग को बिना सूचना दिए सड़कों पर अपना कब्जा कर धड़ल्ले से अपनी निजी पार्किंग चला रहा है, जिस कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है, साथ ही अपने निजी खाली प्लांटों में लोगों ने अवैध पार्किंग खोली हुई है।
विभाग से बिना डरे लोगों के रोड़ों को घेर कर वाहनों को खड़ा करवा लेते है।
अब दिल्ली में पार्किंगों के कारण जाम की बढ़ती समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आरपी सेल उपायुक्त मोहित बंसल ने सभी निरीक्षकों को सख़्त आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों का सर्वे कर अवैध पार्किंगों को बंद कराए, साथ ही अवैध पार्किंगों से वाहनों को जप्त कर लोगों पर तुरंत कानूनी कार्यवाई की जाए। अगर पार्किंग ठेकेदार पार्किंगों से बाहर सड़कों पर वाहनों को खड़ा करते है, तो पार्किंग संचालकों को जुर्माना लगाया जाए, ताकि सड़कों पर वाहनों को खड़ा ना करवाए। उपायुक्त बंसल ने कहा कि अगर पार्किंग संचालकों पर जुर्माना लगाने के बावजूद भी दुबारा रोड़ों पर वाहनों को खड़ा करवा देते है, तो आरपी सेल विभाग द्वारा पार्किंग संचालकों पर दुगना-तिगना जुर्माना लगाकर पार्किंग को हमेशा के लिए बंद करा दिया जाए, ताकि राजधानी दिल्ली को जाम से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाए, क्योंकि लोगों की लापरवाही के कारण नगर निगम विभाग बदनाम हो रहा है। हालाँकि निरीक्षकों द्वारा अवैध पार्किंग वाले स्थानों को चिन्हित कर बंद कराने का कार्य लगातार जारी है। शाहदरा साउथ क्षेत्र, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में कुछ पार्किंग ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने का कार्य लगातार जारी है।
आपको बता दें कि नगर निगम आरपी सेल विभाग द्वारा क्षेत्र के हिसाब से पार्किंग चलाने के लिए संचालकों को अनुमति दी जाती है, लेकिन निगम के नाम पर कुछ लोगों पार्किंग चला रहें, ऐसे लोगों पर विभाग द्वारा कार्यवाई की जा रही है।
आरपी सेल विभाग के निरीक्षक ने बताया कि विभाग द्वारा शाहदरा साउथ क्षेत्र में लोगों पर शिकंजा कस अवैध पार्किंगों को बंद करा दिया गया है, साथ ही वाहनों को जप्त कर लिया गया है। गांधी नगर मेन रोड पर लोगों ने अपना क़ब्ज़ा कर वाहनों खड़ा कर देते है, जिस कारण रोजाना जाम बनी रहती है, जाम की स्थिति को देखते हुए रोड़ों से वाहनों उठाकर जप्त कर लिया गया है, साथ ही अनेकों स्थानों पर पार्किंग ठेकेदारों द्वारा लापरवाही को देखते हुए संचालकों को जुर्माना लगाया जा चुका है, साथ एक पार्किंग संचालक पर 75000 का जुर्माना भी लगाया गया है। निरीक्षक ने बताया कि गाँधी नगर, कांति नगर, गीता कॉलोनी समेत अनेकों स्थानों पर लोगों की पार्किंगों को बंद कराया जा चुका है। निरीक्षकों द्वारा क्षेत्र में रोजाना दौरा अवैध पार्किंगों ढूँढने का बेहद प्रयास किया जा रहा है, साथ ही शांति मुकुंद अस्पताल के निकट कड़कड़डूमा के पास अनधिकृत पार्किंग बंद करा दिया गया है।