नई दिल्ली,
दिल्ली के सराय काले खां इलाके में उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश और 1 लाख के इनामी बदमाश नीशू को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक नीशू ने तरुण शिवा और विकास के साथ मिलकर 10 दिसंबर को 18 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक तरुण, विकास और शिवा ऐसे लोगो को पहचानने में बहुत तेज़ है जो पैसे लेकर जा रहे होते है। ये तीनो उन लोगों पर खास नज़र रखते थे जो कूंचा महाजनी और दूसरे बाज़ार में बड़ा व्यवसायी होते थे। 10 दिसंबर को जब 18 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। उस वक़्त बदमाश नीशू भी साथ था
डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार के मुताबिक तरुण विकस और शिवा पहली बार किसी वारदात में शामिल हुए है। लूट की।18 लाख रुपये में से 6 लाख तरुण विकास और शिवा को दिये गए थे। बाकी 12 लाख नीशू ने रख लिए थे। दिल्ली पुलिस कप मुखबिर से सूचना मिली थी कि नीशू जंगपुरा में आने वाला है जिसके बाद ट्रैप लगाया गया जैसे ही नीशू वहां पहुंचा तो पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जो एक इंस्पेक्टर की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। हालांकि जवाबी कार्रवाई में नीशू के दोनों पैरों में गोली लगी है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक नीशू उत्तर प्रदेश के प्रवण गैंग का मेम्बर है प्रवीण नीशू का बड़ा भाई था जिसकी मौत हो चुकी है। नीशू पर कुल 32 मामले दर्ज है जिनमे गढ़मुक्तेस्वर में हत्या का एक मामला भी दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने लूट के 18 लाख रुपयों में से साढ़े चार लाख रुपये एक पिस्टल और मोटरसाईकल बरामद की है। फिलहाल पुलिस लूट की बची रकम के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।