नई दिल्ली,
बाहरी उतरी दिल्ली के नरेला के हिंद अपार्टमेंट मनसा देवी रोड पर आठवी फ्लोर पर हिमांशु नाम के युवक की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या 45000 रुपए के लेनदेन को लेकर की गई हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए बाहरी उतरी दिल्ली के डीसीपी निधिन वेलसन जानकारी देते हुए बताया है कि हिमांशु नरेला का रहने वाला है और वह हिंद अपार्टमेंट में यश के घर पर रहता था पुलिसिया पूछताछ के दौरान घर में रहने वाले यश ने बताया कि चार लोग वहां पर आए और हिमांशु की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।
वही दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या की वारदात करीब 6:00 बजे अंजाम दी गई ।जब दिल्ली पुलिस को पीसीआर के जरिए सूचना दी गई सूचना मिलते ही नरेला थाना पुलिस की टीम एसीपी नरेला जिले के डीसीपी निधीन वेनसल व जिले के एडिशनल डीसीपी भी मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान यश ने खुलासा किया की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले चारों आरोपी वहां से फरार हो गए। हत्या की वारदात के बाद हिंद अपार्टमेंट के लोग डडरे व समेहे हुए हैं क्योंकि गला रेत कर हुई हत्या करने के बाद पूरे के पूरे अपार्टमेंट की गैलरी में खूनी खून नजर आ रहा था। जिसको लेकर अपार्टमेंट के लोगों में भी दहशत है।
वहीं जिले के डीसीपी ने खुलासा करते हुए आरोपियों के नाम भी बताएं जिनकी पहचान रवि उर्फ कैदी दूसरे आरोपी की पहचान साहिल उर्फ गौरी तीसरा आरोपी की पहचान अक्षय खत्री व चौथे आरोपी की पहचान आशीष उर्फ फौजी के रूप में हुई है। हत्या की वारदात के बाद जिले के डीजीपी के आदेश पर कई टीमों का गठन किया गया है और आरोपियों की तलाश को लेकर इलाके में घेराबंदी भी शुरू कर दी है।