नोएडा,
नोएडा विकास प्राधिकरण के निलंबित ओएसडी रवींद्र सिंह यादव पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के तहत विजिलेंस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इंदु सिद्धार्थ, एसपी विजिलेंस मेरठ की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम ने नोएडा सेक्टर.47 स्थित उनके तीन मंजिला घर और इटावा के मलाजनी स्थित स्कूल पर छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर.47 में रवींद्र यादव के 16 करोड़ रुपये के तीन मंजिला आवास से भारी मात्रा में संपत्ति बरामद की गई। जिसमें लगभग &7 लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, 62.44 लाख रुपये के आभूषण और 2.47 लाख रुपये कैश बरामद की बात सामने आई है। इसके अलावा बैंक खातों, बीमा पॉलिसियोंए निवेश और लगभग एक दर्जन संपत्तियों के अभिलेख भी मिले। विजलेंस की टीम ने इटावा के मलाजनी में स्थित स्कूल पर भी छापेमारी की है जिसकी अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपये है,
उसमें भी अनियमितताओं का खुलासा हुआ। 2 करोड़ रूपये के स्कूल उपकरणए1.04 करोड़ रुपये की बसे मिली है। रवींद्र यादव पर 2007 में नोएडा प्राधिकरण में व्ैक् के पद पर रहते हुए सरकारी भूमि का नियमविरुद्ध आवंटन करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम ने 12 घंटे की छानबीन के दौरान सभी साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। इन साक्ष्यों को जांच प्रक्रिया में शामिल किया गया है।