Monday, December 23, 2024
Home Breaking-News नोएडा मीडिया कप 2024 सीजन-2 का शानदार समापन, एक्टिव एनजीओ ने जीती खिताबी जंग

नोएडा मीडिया कप 2024 सीजन-2 का शानदार समापन, एक्टिव एनजीओ ने जीती खिताबी जंग

by POOJA BHARTI
0 comment


नोएडा ।


नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आयोजित नोएडा मीडिया कप 2024 सीजन-2 का शानदार समापन शनिवार को हुआ। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में एनईए और एक्टिव एनजीओ की टीमों के बीच एक रोमांचक संघर्ष देखने को मिला, जिसमें एक्टिव एनजीओ की टीम 105 रनों से जीत हासिल कर चैंपियन बनी। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें शामिल थीं, जिनमें नोएडा मीडिया क्लब, ग्रेटर नोएडा मीडिया क्लब, नोवरा, फोनरवा और नेटवर्क-10 जैसी टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला एक दिलचस्प और प्रतियोगी मैच साबित हुआ, जिसे एक्टिव एनजीओ ने बड़ी जीत के साथ खत्म किया।

एक्टिव एनजीओ ने खड़ा किया 289 रनों का विशाल लक्ष्य:
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर एनईए की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। एक्टिव एनजीओ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। इस शानदार पारी में कृष्ण यादव ने 49 गेंदों पर 122 रन बनाए, वहीं योगेश यादव ने 28 गेंदों में 63 रन बनाकर अपनी टीम का कुल स्कोर बढ़ाया। इसके अलावा, रोहित यादव ने मात्र 15 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

एनईए की गेंदबाजी में अंकित, हेमंत, आबिद और वीरू ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन एक्टिव एनजीओ की टीम के बल्लेबाजों के सामने उनकी गेंदबाजी थोड़ी फीकी साबित हुई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनईए की टीम ने पूरे मैच के दौरान संघर्ष किया, लेकिन वे सिर्फ 14.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 184 रन ही बना सकी। एक्टिव एनजीओ ने इस तरह से 105 रनों से जीत दर्ज की और नोएडा मीडिया कप 2024 का खिताब अपने नाम किया।


विजेता और उपवेजिताओं को किया पुरस्कृत:
फाइनल मैच में कृष्ण यादव को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया, जबकि प्रदेश नेय्यर को ‘फाइटर ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया गया। टूर्नामेंट में सबसे अच्छे प्रदर्शन के लिए रोहित यादव को ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ और अंकित गुप्ता को ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ का पुरस्कार प्रदान किया गया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में प्रमुख अतिथियों के रूप में उद्योगपति डॉ. पीयूष द्विवेदी, एनएईसी के चेयरमैन ललित ठुकराल, उद्यमी डीडी तिवारी और मदरलैंड अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. बबित कुमार ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। नोएडा मीडिया क्लब की खेल समिति के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी और महासचिव लोकेश चौहान ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, सुधीर श्रीवास्तव, वीके सेठ, नीरू शर्मा, रज्जन तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, रंजन तोमर और अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups