नई दिल्ली!
दिल्ली के स्कूलों को लगातार मिल रही बम की धमकियों के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे को ट्रेस किया है।
स्पेशल सेल के सूत्रों मुताबिक, इस बच्चे ने अपने ही स्कूल में बम की धमकी का ईमेल भेजा था। आईपी एड्रेस ट्रेस करते हुए दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम उसके घर पहुंची। पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि ये शरारत उसी ने की थी। इसके बाद बच्चे की काउंसलिंग की गई और उसको छोड़ दिया गया। उसके माता-पिता को बच्चे पर नजर रखने की हिदायत भी दी गई है।
हालांकि, स्पेशल सेल के मुताबिक दिल्ली के कई स्कूलों को बम की जो धमकियों के लिए जो ग्रुप मेल आ रहे हैं, उसमें इस बच्चे का हाथ नहीं है। कई स्कूलों को मिलने वाली धमकी के पीछे किसी और की ही साजिश है, जिसका पता लगाने के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।