नई दिल्ली।
दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा,”दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है। दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को केजरीवाल ने लिखा है कि भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन पर है। साथ ही हत्या के मामलों में दिल्ली नंबर वन है। दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हुए हैं, एयरपोर्ट और स्कूल को धमकी मिल रहीं हैं। केजरीवाल ने लिखा, पूरी दिल्ली में लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित है, दिल्ली अब देश विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल दिल्ली की कानून व्यवस्था को प्रमुख मुद्दा बनाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं।
लॉरेंस बिश्नोई का भी ज़िक्र:
अरविंद केजरीवाल ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के पॉश इलाके हो या अन्य कोई इलाका, आज मां अपने बच्चों के बारे में चिंतित रहती है, व्यापारी अपने कारोबार को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। फिल्मों की तर्ज पर गैंगस्टर शूटआउट कर रहे हैं। केजरीवाल ने गुजरात के साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र करते हुए कहा कि आखिर इसे किसका संरक्षण प्राप्त है. लॉरेंस बिश्नोई को कौन संरक्षण दे रहा है?
दिल्ली पुलिस की ज़िम्मेदारी केंद्र की:
अरविंद केजरीवाल ने कहा सरकार बनने के बाद जनता से किए वादे पूरे किए। दिल्ली की जनता ने इनको एक ही कानून व्यवस्था ठीक करने की जिम्मेदारी दी थी। दिल्ली आधा राज्य है तो आधी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार के पास है आधी जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास है। तो दिल्ली की जनता ने बीजेपी की केंद्र सरकार को जिम्मेदारी दी थी कि वह दिल्ली वालों को सुरक्षा प्रदान करने का, लेकिन केंद्र सरकार में जो केंद्रीय गृहमंत्री हैं अमित शाह जी यह जिम्मेदारी उनके कंधों पर आती है कि हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान की जाए और दिल्ली को सुरक्षित रखा जाए। लेकिन वह पूरी तरह फेल साबित हुए हैं।