नई दिल्ली,
हत्या के प्रयास के मामले में पीएस मुखर्जी नगर पुलिस ने चार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया। वे सभी वांछित थे । इनकी पहचान कुलदीप पुत्र स्व. शीशपाल निवासी 247, राजपुरा, गुड़मंडी, दिल्ली, उम्र-38 वर्ष, दीपक पुत्र स्व. विनोद निवासी 247, राजपुरा, गुड़मंडी, दिल्ली। उम्र- 27 साल, संजय पुत्र स्व. भरत निवासी टी-83, राजपुरा गुड़मंडी, दिल्ली, उम्र- 24 वर्ष और जीतेन्द्र उर्फ हिमांशू उर्फ बंटी पुत्र स्व. तिलक राज निवासी 107, राजपुरा, गुड़मंडी, दिल्ली, उम्र- 24 वर्ष के रूप में हुई है।
इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ मुखर्जी नगर के साथ राजेश, हेड कांस्टेबल ठंडी राम, कांस्टेबल विकास और कांस्टेबल रामकृष्ण शामिल थे।
इसी क्रम में पीएस सुभाष प्लेस की टीम द्वारा एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान दीपक उर्फ आमटे पुत्र नरेश कुमार निवासी शकूरपुर दिल्ली, उम्र-30 वर्ष है।
वहीं थाना अशोक विहार की टीम ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया ।जिसकी पहचान राहुल उर्फ छोटा जहर पुत्र चतर पाल निवासी वजीरपुर गांव, अशोक विहार, दिल्ली, उम्र-24 वर्ष है।