गाजियाबाद,
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में बेखौफ चोर ने एक स्कूल में ताले तोड़कर चोरी कर ली। चोरी की सीसी टीवी फुटेज भी सामने आई है। जहां 4 युवक सुबह साढ़े 3 बजे प्रशांत विहार कॉलोनी स्थित स्कूल में पहुंचे। एक युवक पर ताला काटने का कटर है!
जिसके बाद युवक पहले मैन गेट का ताला तोड़ता है, उसके बाद अंदर के कमरों के ताला तोड़कर सारा सामान चोरी कर लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने लोनी थाने में चाेरी की तहरीर दी है।
लोनी थाना क्षेत्र में नवजीवन आदर्श हायर सेकेंड्री स्कूल प्रशांत विहार के प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने पुलिस को बताया कि 13 दिसंबर की सुबह 3 बजकी 40 मिनट पर चोर ताला तोड़कर स्कूल में घुसे। सीसी टीवी फुटेज में चार युवक सामने आए हैं। जिनमें एक युवक चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए भी है। स्कूल में रखा सारा सामान चोरी कर लिया गया। चोरों ने इंवेर्टर, बैट्री, कम्यूटर, एम्पलीफायर, 7 चेयर, चाय की केतली और एक एलईडी चोरी कर ली। पुलिस अब चाेरों की तलाश कर रही है।