गाजियाबाद,
गाजियाबाद के मोदीनगर की एक कॉलोनी में देर रात पैदल ताऊ के घर जा रही युवती और 15 साल की किशोरी के साथ बाइक सवार युवक द्वारा अभद्रता और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। डर के चलते किशोरी घर से बाहर नहीं निकल रही है।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर वीडियो के आधार पर बाइक सवार युवक की तलाश शुरु कर दी है। नगर की एक कॉलोनी निवासी महिला परिवार सहित रहती है। महिला ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। महिला ने तहरीर में लिखा है कि मेरी पुत्री और 15 साल की भतीजी अपने ताऊ के घर जा रही थी। आरोप है
कि जब वह बीच रास्ते में पहुंचे पहुंची तो बाइक सवार युवक ने युवती और किशोरी से अभद्रता व गलत हरकत की। युवती ने इसका एक वीडियो बना लिया। युवती द्वारा शोर मचाने पर लोगों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। महिला ने इस बारे में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।