नोएडा,
नोएडा में रबूपुरा कोतवाली एरिया के गांव कलूपुरा में एक किसान के खाते से 13 लाख 75 हजार रुपए निकल जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, कोतवाली के गांव कलूपुरा निवासी हरिप्रकाश के खाते से अलग-अलग चार खातों में 13 लाख 75 हजार की रकम ट्रांसफर की गई है। किसान ने बैंक में पहुंचकर मामले की जानकारी की। तब पता चला। पीड़ित का आरोप है
कि जालसाजी करके उनके खाते से रकम निकाली गई है। इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर इस बारे में मामले की शिकायत की है। जिसके आधार पर जिन लोगों के खातों में रकम पहुंची है। उनकी जानकारी की गई। उनमे पंकज माथुर, विराट माथुर, टिंकू माथुर और बबन के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनके नाती को भी उनके एटीएम कार्ड का पासवर्ड मालूम था। उनको शक है
कि नाती ने भी शायद यह अपराध किया हो। कोतवाली प्रभारी रबूपुरा का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। विभिन्न बिंदुओं से मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।