सेक्टर-18 से जीआईपी और एक्सप्रेस वे की ओर जाना होगा आसान, डिजाइन होगा तैयार
नोएडा,
नोएडा में यातायात को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सेक्टर-18 की ओर से जीआईपी जाने वाले यू टर्न को चौड़ा किया जाएगा। ये यू टर्न सेक्टर-18 अंडर पास की छत है।
यानी अंडर पास की छत चौड़ा कर एक लेन और बढ़ाई जाएगी। जिससे दोनों ओर जाम न लगे। और वाहन आसानी से टर्न लेकर सेक्टर-18 से जीआईपी की ओर जा सके। प्राधिकरण ने बताया कि इसके लिए सलाहकार कंपनी का चयन किया जाएगा। कंपनी अंडर पास की हाइट के अनुसार एक मॉडल बनाएगी। जिसके बाद यहां स्लैप डालने का काम होगा।दरअसल फिल्म सिटी और दिल्ली से आने वाला वो ट्रैफिक जिसे गार्डन गलेरिया या जीआईपी मॉल जाना है।
पीक आवर में सेक्टर-18 की ओर से नोएडा एक्सप्रेस वे जाने वाले ट्रैफिक को इस यूटर्न पर रोजाना हजारों वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ता है। वाहनों का भार ज्यादा होने से आधा किमी तक का जाम लग जाता है। चुकी यहां वाहनों को अंडर पास की स्लिप रोड से जाना पड़ता है। ऐसे में इसी ट्रैफिक में जिन लोगों को डीएससी रोड पर जाना है वो भी जाम में फंसते है।
फिजिबिलिटी सर्वे में सामने आया कि यदि इस अंडर पास के ऊपर की छत को चौड़ा किया जाए तो वाहन यहां से बिना जाम के निकल सकेंगे। इससे जाम की समस्या नहीं होगी। समस्या ये है कि ये स्लैब अंडर पास की ऊपर डाली जानी है, जिससे ही सड़क का चौड़ाई बढ़ेगी। ऐसे में अंडर पास की हाइट के मीजरमेंट के अनुसार ही सलाहकार कंपनी इसका डिजाइन तैयार करेगी। डिजाइन को आईआईटी भेजा जाएगा। वहां से अप्रूवल के बाद इसके निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।