भाजपा के पदाधिकारी से मुलाकात की, चर्चा के बाद दूसरे विमान से हरियाणा रवाना हो गए
गाजियाबाद,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे। यहां वह राजस्थान से कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आए थे। यहां उन्होंने भाजपा संगठन के पदाधिकारी से मुलाकात की। उनसे कुछ देर तक चर्चा की। उसके बाद हरियाणा के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दोपहर करीब 1:30 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान से कार्यक्रम में भाग लेने के बाद विमान से यहां पहुंचे थे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे वहां से हरियाणा में कार्यक्रम करने के लिए निकल गए। इस दौरान हिंडन एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी, संजीव शर्मा, नंदकिशोर गुर्जर एमएलसी दिनेश गोयल पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंदर सिसोदिया प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी जिला अध्यक्ष सतपाल प्रधान जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी पूर्ण राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर
भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल मानसिंह गोस्वामी आदि मौजूद रहे। नरेंद्र मोदी ने सभी जनप्रतिनिधियों भाजपा संगठन के लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उनसे सूक्ष्म चर्चा की। इसके बाद विमान बदल कर वो हरियाणा चले गए।