गाजियाबाद,
प्रदेश भर में लगातार हो रही गौ हत्या को लेकर साथ ही जगह-जगह खुली मीट फैक्ट्री के विरोध में सोमवार को दिगम्बर अखाड़े के महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा की बैनर तले हजारों की तादाद में साधुओं ने कवि नगर रामलीला ग्राउंड से पैदल मार्च निकाला और जिलाधिकारी दफ्तर तक पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है।
कंप्यूटर बाबा का कहना है कि प्रदेश की सरकार एक महंत चला रहे हैं। बावजूद उसके जिस तरीके से निर्मम तरीके से गौ हत्या की जा रही हैं और उनके लहू को नदियों में बाहर जा रहा है यह सहनीय नहीं है। वहीं दूसरी ओर उनका कहना है
कि महाराष्ट्र के सीएम ने गाय को राष्ट्रमाता कर दिया है घोषित वहीं दूसरी ओर असम में भी को मांस पर पाबंदी लगा दी गई है। बावजूद उसके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद एक साधु होने के बाद भी गौ माता के बारे में कुछ नहीं सोच रहे हैं। जरूरत है इस और विशेष ध्यान देने के साथ ही सख्त कानून बने। ताकि लगातार बढ़ रही को हत्याओं पर अंकुश लगाया जा सके।