नोएडा,
ग्रेटर नोएडा में बम निरोधक विभाग की टीम ने सोमवार को लाखों रुपये कीमत को विस्फोटक को नष्ट कराया है। बताया जा रहा है कि दिवाली के दौरान थाना दनकौर पुलिस ने इन पटाखों को जब्त किया था। पुलिस ने इन पटाखों को थाने के ही गोदाम में रखा हुआ था। पुलिस को डर था कि कभी भी इन पटाखों से थाने में हादसा हो सकता है।
सूचना पर सोमवार को पहुंची बम निरोधक विभाग की टीम ने पटाखों को जब्त कर नष्ट कर दिया।पुलिस ने दिवाली के दौरान क्षेत्र के कई जगहों से लाखों रुपये की आतिशबाजी (पटाखे) सामग्री जब्त की थी। जिसे गोदाम में जमा किया गया था। इसके साथ ही अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले लोगों के खिलाफ थाने में केस भी दर्ज कराया गया था। गोदाम में स्टोर किए जाने के कारण उसमें जगह नहीं बची थी। इससे थाने के अंदर दुर्घटना होने का भी डर था। जिसके बाद थाना दनकौर पुलिस द्वारा इसकी सूचना बम निरोधक विभाग की टीम को दी गई। इस बीच पुलिस लगातार टीम के संपर्क में बनी रही। वहीं, पुलिस को डर बना रहा कि कभी पटाखों से विस्फोट न हो जाए। टीम प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि विस्फोटक सामग्री को नष्ट कर दिया गया है,
ताकि थाने में इसकी वजह से कोई हादसा न हो। उन्होंने बताया कि अन्य थानों में भी टीम रोजाना वहां पहुंचकर जाम पड़ी विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित स्थान पर नष्ट कर रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।