हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में तीन स्थानों पर किया गया विरोध प्रदर्शन
गाजियाबाद,
गाजियाबाद के मोदीनगर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हिन्दू संगठनों ने मोदीनगर में तीन स्थानों पर पुतला फूंककर अपना विरोध जताया। इस मौके पर उन्होंने भारत से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की। मातृभूमि सेवा संघ के कार्यकर्ता एकत्र होकर गोविन्दपुरी कॉलोनी स्थित शहीद चौक पर पहुंचे। वहां पर उन्होने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी है।
वहां पर मौजूद लोगों का कहना था कि भारत सरकार को हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए तुरन्त हस्तक्षेप करना चाहिए। इस मौके पर उन्होने बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया। इस मौके पर गन्ना समिति के चेयरमैन दीपक राणा, राजन चौधरी, नीरज शर्मा, राहुल कुमार, खुशाल नेगी, मोहित सोनी मौजूद रहे।इसके अलावा केसारिया हिन्दू वाहिनी के सोमेश शर्मा ,गौरव शर्मा ,गिरीश,अरविंद चौधरी ने दिल्ली मेरठ मार्ग पर हरमुखपुरी कॉलोनी के सामने पुतला फूंककर अपनो विरोध जताया। इसके अलावा हिन्दू युवा वाहिनी के नीरज ने भी दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।