नोएडा,
नोएडा के दनकौर-सिकन्द्राबाद रोड पर तेज रफ्तार कार ने 12वीं के छात्र को टक्कर जोरदार टक्कर मार दी। घटना में छात्र बुरी तरह घायल हो गया। जिसका ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल के परिजनों ने आरोपी कार चालक के विरुद्ध खिलाफ देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। नवादा गांव की रहने वाली सरिता रानी ने बताया कि उनका बेटा लक्की गौतम 12वीं कक्षा का छात्र है। जो गुरुवार शाम ट्यूशन पढ़ने के लिए दनकौर कस्बा जा रहा था। जब उसकी बाइक दनकौर सिकन्द्राबाद रोड पर मुंहफाड गांव के नजदीक पहुंची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में छात्र बुरी तरह घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना का अंजाम देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। लेकिन किसी राहगीर ने उसकी कार का नंबर नोट कर लिया। शुक्रवार को पीड़ित परिजन ने दनकौर कोतवाली पहुंचकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि कार चालक की लापरवाही से ही यह हादसा हुआ है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।