गाजियाबाद ।
वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार कुलदीप तलवार ने 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। शाम को हिंडन श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बेटे रजत तलवार ने दी। इस मौके पर कुलदीप तलवार के छोटे भाई गदर फिल्म के लेखक शक्तिमान तलवार और परिवार के अन्य लोग, शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार कुलदीप तलवार का 90 साल की उम्र में शुक्रवार सुबह 10:30 बजे निधन हो गया। उन्होंने नेहरू नगर स्थित यशोदा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। पैर की हड्डी टूटने से 26 नवम्बर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिंदी, उर्दू भाषा के कई अखबारों में उन्होंने लंबे समय तक लेखन कार्य किया। अमर उजाला में संपादकीय पेज पर नियमित लेखन करते रहे। पाकिस्तान, अफगानिस्तान व पड़ोसी देशों की राजनीतिक गतिविधियों पर उनकी पैनी नजर रहती थी। अपने लेखों से वह पाठकों तक पड़ोसी देशों की राजनीतिक हलचल को पहुंचाते रहते थे। उनके निधन से पत्रकारीय और साहित्यिक जगत में शोक की लहर है।
निधन की सूचना पर शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने काफी संख्या में लोग अशोक नगर स्थित उनके आवास पहुंचे। शाम को हिंडन श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बेटे रजत तलवार ने दी। इस मौके पर कुलदीप तलवार के छोटे भाई गदर फिल्म के लेखक शक्तिमान तलवार और परिवार के अन्य लोग, शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।