नोएडा,
नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकन सिटी विकसित की जाएगी। इसको लेकर गुरुवार को अमेरिकन कंपनी का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एयरपोर्ट के पास पहुंचा। जहां पर औद्योगिक इकाई लगाने के लिए जमीन देखी गई। मौके पर यमुना प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे। यह ग्रेटर नोएडा शहर के साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
आज के समय में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास अपनी औद्योगिक इकाई लगाने के लिए कई नामी विदेशी कंपनी लाइन में खड़ी हुई है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वन ट्रिलियन यूएस डॉलर इकॉनमी’ के सपने को साकार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि इस परियोजना को सैद्धांतिक सहमति दी गई है।
इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में इंडस्ट्री, हाउसिंग, स्कूल और हॉस्पिटल के साथ-साथ एक ‘अमेरिकन लीडरशिप स्कूल’ भी बनाया जाएगा। करीब एक हजार एकड़ जमीन पर ‘अमेरिकन सिटी’ बसाई जाएगी। डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि यह प्रोजेक्ट मिक्स्ड लैंड यूज पर आधारित होगा। जिसमें उद्योग, आवासीय क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थान और चिकित्सा सुविधाएं शामिल होंगी। अगले 5 वर्षों में जॉन मैक्कैन का वेंचर चार बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा। जो न केवल प्रदेश में आर्थिक वृद्धि को गति देगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न करेगा।