नई दिल्ली।
दिल्ली के चुनावों से ठीक पहले राजधानी के सियासी पटल पर सोमवार सुबह ज़बरदस्त हलचल हुई , जब जाने माने शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने पार्टी के साथ अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों से जुड़ने का फैसला लिया। अवध ओझा की यह घोषणा उनके समर्थकों और शिक्षण जगत में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। आम आदमी पार्टी के राष्टीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय पर अवध ओझा को पार्टी में शामिल किया। हालांकि अवध ओझा दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। ये सीट कौन सी होगी, इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के जाने-माने शिक्षक श्री अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है। हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं। बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।
कौन हैं अवध ओझा:
सोशल मीडिया पर ‘ओझा सर’ के नाम से मशहूर अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। वो उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर के रहने वाले हैं और अपनी पढ़ाने के खास तरीके को लेकर चर्चित रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है।
अवध ओझा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोंडा से ही की। जिसके बाद उन्होंने फातिमा इंटर स्कूल से दसवीं के आगे की पढ़ाई की। बताया जाता है कि अवध ओझा आईएएस बनना चाहते थे। जिसके लिए उनके माता-पिता ने जमीन बेचकर उन्हें दिल्ली में यूपीएससी की पढ़ाई करने भेजा। यूपीएससी की तैयारी करते हुए उन्होंने प्री एग्ज़ाम की परीक्षा भी पास की लेकिन, मेंस क्लीयर नहीं कर पाए। जिसके बाद वो वापस आ गए। अवध ओझा दिल्ली से इलाहाबाद आ गए और उन्होंने यहां अपने दोस्त के कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाना शुरू कर दिया।
आज सोशल मीडिया पर हैं चर्चित चेहरा:
शुरुआत में उनके पढ़ाने का तरीका छात्रों को पसंद नहीं आया और लेकिन फिर उन्होंने अपना स्टाइल बदला जिसके बाद वो छात्रों के पसंदीदा टीचर की लिस्ट में शामिल हो गए। धीरे-धीरे उनका नाम देश के मशहूर और अच्छे शिक्षकों की सूची में शामिल हो गया। अवध ओझा आईएएस की कोचिंग कराने वाले कई बड़े संस्थानों में पढ़ा चुके हैं।