ग्रेटर नोएडा,
ग्रेटर नोएडा की थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने 3.86 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में बांग्लादेशी गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के दो आरोपियों को बिहार के कटिहार जिले के शहीद चौक पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और ठगी की रकम का पता लगाने में जुटी है।
आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि गिरोह से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा हो सके। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह पहले भी कई बड़े मामलों में शामिल रहा हो सकता है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोगाताचाकी निवासी जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल और मोहम्मद गुलाम मुस्तफा निवासी तंगैल बांग्लादेश के रूप में हुई है।
फिलहाल मोहम्मद गुलाम मुस्तफा पूर्णिया बिहार में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि ग्लोबलाइज्ड इंपोर्ट के मालिक संतोष कुमार चौबे ने करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए नॉलेज पार्क थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि सिलीगुड़ी स्थित चाकी ट्रेडिंग हाउस के मालिक सोगाता चाकी और बांग्लादेश निवासी गुलाम अली ने जाली दस्तावेजों के जरिए करोड़ों रुपये हड़पने की योजना बनाई थी इसी बहाने उनसे 3.86 करोड़ रुपये की रकम अपने निजी और व्यावसायिक खातों में ट्रांसफर कर ली गई। पीड़ित ने दावा किया कि आरोपियों ने फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर बैंक खाते खोले, जिसके जरिए यह ठगी की गई पुलिस ने बताया कि सौगत चाकी और गुलाम अली ने फर्जी निवेश एग्रीमेंट और रेंट एग्रीमेंट तैयार किया था। जिसके आधार पर भरोसा दिलाया गया था कि यह निवेश सुरक्षित और मुनाफे वाला रहेगा। पीड़ित ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी बहाने बनाकर टालमटोल करने लगे। जांच में पता चला कि गुलाम अली बांग्लादेश का नागरिक है
और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में बैंक खाते संचालित कर रहा था। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी 3.86 करोड़ रुपये की ठगी में शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ नॉलेज पार्क थाने में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया। आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को झांसा देकर मोटी रकम ऐंठते थे। मामले की जांच के दौरान पता चला कि गिरोह ने योजनाबद्ध तरीके से ठगी को अंजाम दिया है।