नोएडा।
लंबे समय से रजिस्ट्री और घरों की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे घर खरीदारों ने अब अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए कार-बाइक रैली निकालने का फैसला किया है। यह रैली 15 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा स्टेडियम तक निकलेगी। इस रैली में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के हजारों बायर्स शामिल होंगे। घर खरीदारों का कहना है कि सरकार ने कई बार वादे किए, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी मिहिर गौतम इस इस आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने भरोसा दिया था कि जल्द ही सभी घरों की रजिस्ट्री करवा दी जाएगी, लेकिन अब तक केवल कुछ ही घरों की रजिस्ट्री हो पाई है।
इसके अलावा प्राधिकरणों द्वारा एग्रीमेंट टू लीज के तहत पहले ही स्टांप शुल्क जमा कराने के फैसले को भी खरीदार अन्यायपूर्ण मानते हैं। उनका तर्क है कि बिना फ्लैट मिलने की गारंटी के स्टांप शुल्क जमा कराना सही नहीं है।रैली में बड़ी संख्या में घर खरीदारों के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए शहर की कई सोसायटियों में जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे एक बार फिर जंतर-मंतर पर धरना देने को मजबूर होंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने फ्लैट खरीदारों की सहूलियत के लिए अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को 21 दिसंबर 2023 को लागू किया था। इसके तहत प्राधिकरणों ने बिल्डरों से कुल बकाए का 25 प्रतिशत जमा कराने को कहा था। अब तक 46 परियोजनाओं के बिल्डरों ने 460 करोड़ रुपये जमा किए हैं। हालांकि, केवल 8700 फ्लैट्स की रजिस्ट्री हुई है। जबकि ग्रेटर नोएडा में लगभग 6990 रजिस्ट्रेशन पूरे हो चुके हैं। इसके बावजूद हजारों खरीदार अब भी रजिस्ट्री से वंचित हैं।