मोदीनगर,
हापुड़ मार्ग पर मंगल विहार कॉलोनी में धार्मिक परिसर की दीवार तोड़ने पर लोगों में रोष फैल गया। कॉलोनीवासियों ने पड़ोसी कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मंगल विहार कॉलोनी में धर्मिक स्थल है। कॉलोनीवासियों ने आरोप लगाया कि रविवार रात ट्रैक्टर से परिसर की दीवार तोड़कर वहां अवैध रूप से जमीन कब्जाने का प्रयास किया गया। आरोप लगाया कि एक कॉलोनाइजर ने अपनी कॉलोनी के लिए मंगल विहार कॉलोनी से रास्ता बनाने के लिए दीवार तोड़ी और वहां मिट्टी डालकर रास्ता बनाने का प्रयास किया। सोमवार को मामले की जानकारी पर वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और दीवार तोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उपजिलाधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता ने कि डाॅ. केएन मोदी विश्वविद्यालय मोदीनगर की पूर्व दिशा में मंगल विहार कालोनी में मंदिर की ओर बनी दीवार को तोड़ने की शिकायत मिली है। लखनऊ से टीम बुलाकर जमीन की पैमाइश कराई जाएगी। पैमाइश होने तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा।