नई दिल्ली,
दिल्ली नगर निगम शाहदरा साउथ जोन उपायुक्त अंशुल सिरोही और शाहदरा उत्तरी जोन उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री के नेतृत्व में सहायक आयुक्त अश्विनी कुमार, सहायक आयुक्त अरूण कुमार द्वारा अवैध पार्किंग और अतिक्रमण की समस्याओं को लेकर लगातार कार्यवाई की जा रही है।
इस दौरान सहायक आयुक्त अश्विनी कुमार ने कहा कि उपायुक्त अंशुल सिरोही के आदेश अनुसार सामान्य शाखा के सहायक अनुभाग अधिकारी सुभाष चंद शर्मा, स्वास्थ्य विभाग, मेंटेनेंस विभाग और स्थानीय पुलिस की मद्द से अशोक नगर में मेट्रो स्टेशन के समीप आस-पास इलाकों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, साथ ही दो बड़े खोखे को ध्वस्त कर लोगों के सामानों को जप्त करके निगम स्टोर में जमा करा दिया गया है, जिन स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है, उन स्थानों पर लोगों को हिदायत दी गई है कि दुबारा सड़कों, फुटपाथों पर अतिक्रमण ना फैलाए, अन्यथा विभाग द्वारा कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
सहायक आयुक्त ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों को ध्यान में रखते हुए विभाग अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि सड़कों, फुटपाथों को तुरंत खाली कर दिया जाए, अन्यथा विभाग द्वारा मजबूरन सामानों को जप्त कर कानूनी कार्यवाई की जाएगी, लेकिन आदतों से मजबूर लोगों ने निगम अधिकारियों की बातों को अनसुना कर सड़कों, फुटपाथों को खाली करना उचित नहीं समझा, जिसके चलते प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की गई, साथ ही विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्यवाई तब जारी रहेंगी, जब तक सड़कों, फुटपाथों को बिल्कुल खाली ना करा दिया जाए,
सामान्य शाखा के सहायक अनुभाग अधिकारी सुभाष चंद शर्मा ने कहा कि जोन उपायुक्त अंशुल सिरोही, सहायक आयुक्त अश्विनी कुमार के आदेशानुसार सामान्य शाखा, आरपी सेल विभाग द्वारा गणेश चौक के नजदीक मंडावली इलाके में स्थित एक प्राइवेट प्लाट में अवैध पार्किंग को बंद कराया गया, साथ ही दो क्रेनो द्वारा दो गाड़ियों को जप्त कर निगम स्टोर में जमा करा दिया गया है, वही दूसरी तरफ शाहदरा उत्तरी जोन उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री के नेतृत्व सामान्य शाखा, स्वास्थ्य विभाग, मेंटेनेंस विभाग, आरपी सेल, यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस के संयोग से सड़कों, फुटपाथों को अतिक्रमण कराया गया है, साथ ही निगम अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान और पार्किंगों बंद कराने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा सड़कों, फुटपाथों पर अतिक्रमण और पार्किंगों की समस्याओं को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसको ध्यान में रखते हुए सामान्य शाखा, स्वास्थ्य विभाग, मेंटेनेंस विभाग, आरपी सेल, यातायात पुलिस, स्थानीय पुलिस और बुलडोजर की मद्द खोखे को ध्वज कर सड़कों, फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, साथ ही यातायात पुलिस द्वारा सड़कों पर लोगों के खड़े के वाहनों के चालान भी किए, क्योंकि आदतों से मजबूर वाहन चालक अपने वाहनों को सड़कों, फुटपाथों पर खड़ा कर देते है, जिसके चलते सड़के, फुटपाथ पार्किंगों में तब्दील हो जाती है।
उपायुक्त कर्नल अत्री ने कहा कि खजूरी खास,राजीव नगर सुंदरनगरी के कब्रिस्तान रोड, पुराने पुलिस स्टेशन श्रीराम कॉलोनी समेत अनेकों वार्डों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, साथ ही खजूरी खास और आस-पास इलाकों में अनधिकृत पार्किंगों को हटाया गया। विभाग द्वारा तीन ट्रक कबाड़ को जप्त कर निगम स्टोर में जमा करा दिया गया है, साथ ही सामान्य शाखा विभाग अधिकारी और स्थानीय पुलिस को सख़्त निर्देश दिए गए है कि सड़कों, फुटपाथों पर दुबारा अतिक्रमण और पार्किंग ना चलने दे, अन्यथा विभाग द्वारा अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।