Monday, December 23, 2024
Home Breaking-News प्रसार भारती ने लॉन्च किया अपना OTT प्लेटफॉर्म ‘Waves’

प्रसार भारती ने लॉन्च किया अपना OTT प्लेटफॉर्म ‘Waves’

by POOJA BHARTI
0 comment

गोवा/पणजी।

भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने अपने नए OTT प्लेटफॉर्म ‘Waves’ को लॉन्च किया है, जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। इसका उद्देश्य पारिवारिक मनोरंजन के साथ-साथ विविध प्रकार के कंटेंट को एकत्रित करना है, जिसका स्लोगन है “Waves – पारिवारिक मनोरंजन की नई लहर”।

गोवा के मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

इस प्लेटफॉर्म का उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के उद्घाटन कार्यक्रम में किया। मुख्यमंत्री ने ‘Waves’ को भारतीय मनोरंजन क्षेत्र के लिए एक अहम कदम बताया और इसे विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध सामग्री के लिए सराहा, खासकर कोंकणी भाषा में।

12 भाषाओं में मिलेगा कंटेंट का बड़ा संग्रह

‘Waves’ में 12 से ज्यादा भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध है, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और असमिया शामिल हैं। यह प्लेटफॉर्म इन्फोटेनमेंट, गेमिंग, शिक्षा और शॉपिंग जैसे विविध विषयों पर कंटेंट पेश करेगा, जिसमें 65 लाइव टीवी चैनल और वीडियो-ऑन-डिमांड की सुविधा भी शामिल है। इसके अलावा, ONDC के साथ मिलकर ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

‘Waves’ और डिजिटल इंडिया का मिलाजुला प्रयास

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने इस अवसर पर कहा कि ‘Waves’ OTT प्लेटफॉर्म सरकार के डिजिटल इंडिया विजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह प्लेटफॉर्म ग्रामीण इलाकों में रहने वाले दर्शकों को भारतनेट के माध्यम से डिजिटल मीडिया से जोड़ने का काम करेगा।

‘Waves’ का लक्ष्य पारिवारिक और शैक्षिक सामग्री को प्रमोट करना

प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने बताया कि ‘Waves’ को पारिवारिक मनोरंजन, शिक्षा और खरीदारी के लिए एक ‘वन-स्टॉप हब’ के रूप में डिजाइन किया गया है। यह प्लेटफॉर्म भारत की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करते हुए स्वच्छ और सुरक्षित सामग्री प्रदान करेगा।

रचनाकारों के लिए एक मंच तैयार करेगा ‘Waves’

‘Waves’ OTT का उद्देश्य युवा रचनाकारों को एक मंच देना है। CEO गौरव द्विवेदी ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार विजेता कामिया जानी और RJ रौनक जैसे कंटेंट निर्माता के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रस्तुत करेगा।

IFFI 2024 में ‘Waves’ पर दिखेंगी नई फिल्में और शो

IFFI 2024 के दौरान ‘Waves’ पर कुछ नई फिल्में और शो प्रसारित किए जाएंगे, जिनमें ‘रोल नंबर 52’, ‘फ़ौजी 2.0’ और ‘किकिंग बॉल्स’ शामिल हैं। इसके अलावा, ‘छोटा भीम’ जैसे एनिमेशन शो और क्राइम थ्रिलर भी इस प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाएंगे।

‘Waves’ पर लाइव कंटेंट और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों का प्रसारण

‘Waves’ पर लाइव कंटेंट में ‘मन की बात’, अयोध्या की प्रभु श्रीराम लला की आरती और यूएस प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम शामिल होंगे। इसके अलावा, इसने साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के लिए सीडैक के साथ साझेदारी की है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups