नई दिल्ली।
दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के I ब्लॉक, 1500 वाली गली में बीती रात बदमाशों ने फायरिंग की। हमले में शोएब नाम के एक व्यक्ति को गोली लगी, जिसे गंभीर हालत में बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे आरएमएल अस्पताल भेज दिया गया।
आपसी दुश्मनी का शक
पीड़ित के परिवार का कहना है कि यह घटना आपसी दुश्मनी के चलते हुई है। परिवार के मुताबिक, लगभग 15 दिन पहले भी इन आरोपियों ने शोएब पर गोली चलायी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने के लिए छानबीन तेज कर दी है।
गैंग का सरगना कौन?
सूत्रों के अनुसार, इस गोलीबारी की वारदात में शामिल गैंग का सरगना विशाल नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में विशाल और उसके साथियों की तलाश कर रही है।
फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई जा रही है।