गाजियाबाद।
29 अक्टूबर को गाजियाबाद न्यायालय परिसर में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से यह मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। दो हफ्तों से अधिक समय से गाजियाबाद में वकीलों का विरोध प्रदर्शन जारी है, जिसके कारण कचहरी में काम ठप है। वकीलों ने 11 और 12 नवंबर को सड़क जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया था।
महासम्मेलन का आयोजन और आंदोलन की रणनीति पर चर्चा
16 नवंबर 2024 को बार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा अधिवक्ताओं का महासम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की गई थी। इस महासम्मेलन में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और अन्य राज्यों से आए अधिवक्ता शामिल हो रहे हैं। गाजियाबाद जिला मुख्यालय के बाहर सर्विस रोड पर यह महासम्मेलन जारी है, जहां विभिन्न राज्यों से आए बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मंच से अपनी बातें रख रहे हैं। महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा करना है।
वकीलों के समर्थन में प्रदेशभर से पहुंचे अधिवक्ता
उत्तर प्रदेश के कई जिलों की बार एसोसिएशन ने बार एसोसिएशन गाजियाबाद को अपना समर्थन दिया है। महासम्मेलन में अधिवक्ताओं से बातचीत के बाद आंदोलन की आगे की दिशा तय की जाएगी।
महासम्मेलन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महासम्मेलन को लेकर गाजियाबाद में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से वकील महासम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हैं। महासम्मेलन सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और शाम करीब 4:00 बजे तक चला।
वकीलों ने कचहरी के सामने सड़क जाम करने का एलान किया
गाजियाबाद में हुई लाठीचार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने 11 नवंबर से प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक कचहरी के सामने मुख्य सड़क को जाम करने की घोषणा की थी। 11 और 12 नवंबर को वकीलों ने हापुर रोड और सर्विस रोड को जाम कर दिया, जिससे लोग घंटों जाम में फंसे रहे।
वकील एकजुट होकर आंदोलन को आगे बढ़ाने का कर रहे प्रयास
गाजियाबाद में वकील इस मुद्दे पर एकजुट होकर अपनी आवाज उठा रहे हैं और आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए सभी से विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति तैयार की जा रही है।