Friday, April 4, 2025
Home Breaking-News नमो भारत फिल्म प्रतियोगिता का होगा आयोजन

नमो भारत फिल्म प्रतियोगिता का होगा आयोजन

by POOJA BHARTI
0 comment


नई दिल्ली,


अगर आप शॉर्ट फिल्म बनाने के शौकीन हैं और अच्छी क्वालिटी का वीडियो शूट कर सकते हैं तो आपके पास लाखों रुपये का इनाम जीतने का सुनहरा मौका है। यह इनाम आप एक अच्छी रील बनाकर जीत सकते हैं। इनाम की राशि 1.5 लाख रुपये है।


दरअसल, नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनसीआरटीसी) ने नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है। इसमें फिल्म और कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी क्रिएटिविटी को दिखाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही आप 1.5 लाख का नकद पुरस्कार भी जीत सकते हैं।

प्रतियोगिता की खासियत:

फिल्म निर्माता अपनी पसंद का विषय और शैली चुन सकते हैं, लेकिन उनकी शॉर्ट फिल्म में आरआरटीएस स्टेशन और नमो भारत ट्रेन रचनात्मक रूप में दिखाई देनी चाहिए। अर्जियां अंग्रेजी या हिंदी दोनों भाषाओं में वैकल्पिक उपशीर्षक के साथ स्वीकार की जाएंगी।
फिल्मों को एमपी4 या एमोवी फॉर्मेट में 1080पी के न्यूनतम रिजॉल्यूशन के साथ प्रस्तुत किया जाना चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शीर्ष तीन विजेताओं को क्रमशः 1.5 लाख रुपये, 1 लाख रुपये और 50 हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

ऐसे होगा आवेदन :

एनसीआरटीसी नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता के आवेदकों को अपना आवेदन pr@ncrtc.in पर ईमेल करना होगा। ईमेल में आवेदक का पूरा नाम, 100 शब्दों की संक्षिप्त कहानी और फिल्म की अनुमानित अवधि शामिल होनी चाहिए। सबमिशन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2024 है।

इससे नवाचार को मिलेगा बढ़ावा:

एनसीआरटीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह प्रतियोगिता महज पुरस्कार जीतने का अवसर मात्र नहीं है। यह एक प्रमुख रचनात्मक पहल का हिस्सा बनने का मौका है, जो नवाचार को बढ़ावा देगा। नई प्रतिभाओं को सामने आने का मौका देगा।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups