नई दिल्ली।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में शुक्रवार रात बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग की और भागते वक्त पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर के पेट पर शीशा से वार कर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावारिया ने बताया कि शुक्रवार रात गोकुलपुरी पेट्रोल पंप पर 7 से 8 राउंड फायरिंग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही गोकुलपुरी थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
डीसीपी ने बताया कि पेट्रोल पंप हरीश चौधरी का है। वह गोकुलपुरी थाने का घोषित अपराधी है। डीसीपी ने कहा कि आशंका है कि आपसी रंजिश में पेट्रोल पंप को टारगेट किया गया है। डीसीपी ने बताया कि घायल अंशुल राठी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। डीसीपी का कहना है कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।