झारखंड/जामताड़ा।
पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारों में एक राजनीतिक नारा काफी प्रचलित हो रहा है। बीते दिनों यूपी के मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार के दौरान एक नारा दिया था, जो कि इस प्रकार था “बटेंगे तो कटेंगे”। योगी के इस नारे को जहां बीजेपी का पूर्ण समर्थन मिला तो वहीं कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियों ने इसका कड़ा विरोध किया। हालांकि बीजेपी की अगुवाई वाली एनसीपी पार्टी के अध्यक्ष अजीत पवार भी इस नारे के खिलाफ नज़र आए।
झारखंड का चुनावी माहौल गर्म
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे झारखंड के जामताड़ा में जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान खड़गे ने भी बीजेपी के “बंटेंगे तो कटेंगे” नारे का पलटवार करते हुए “डर गए तो मर गए” वाला नारा दिया। जिस वजह से झारखंड का चुनावी माहौल गर्म हो गया है।राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो बीजेपी कांग्रेस अध्यक्ष के निशाने पर है। जिसमें वो जनता को ये बताना चाह रहे हैं कि झारखंडवासियों को बीजेपी से डरने की जरूरत नहीं, क्योंकि वे आपको डराना चाहते हैं। इसलिए आप डरें नहीं।
उन्होंने कहा ‘वो लोग कह रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे, मेरा कहना है कि डर गए तो मर गए।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी की ओर से हमारे लिए दिक्कत पैदा की जा रही है। कल पीएम की ओर से विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर की उड़ान में देरी उत्पन्न की गई। वहीं आज की बात करें तो अमित शाह की वजह से मेरा हेलिकॉप्टर समय पर नहीं उड़ सका।