नई दिल्ली।
उत्तर पश्चिमी जिले के आदर्श नगर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी विक्रम उर्फ मंगल (22 वर्ष), निवासी रामेश्वर नगर, आजादपुर, दिल्ली को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया, जिससे दो चोरी के मामलों का खुलासा हुआ।
विक्रम एक आदतन अपराधी है और इससे पहले भी चोरी के एक मामले में संलिप्त पाया गया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पार्क की हुई दोपहिया वाहनों की चोरी करता था, जिन्हें बाद में स्नैचिंग की वारदातों के लिए इस्तेमाल करता और फिर बेचकर जल्दी पैसे कमाता था।
गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई
12 नवंबर 2024 को गुप्त सूचना के आधार पर आदर्श नगर पुलिस की टीम ने एक जाल बिछाया। टीम ने ‘आई लव यू पॉइंट’, माजलिस पार्क के पास संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जो बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल पर आ रहा था। पुलिस टीम ने उसे रोका, तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पीछा करके दबोच लिया। जांच में वह विक्रम उर्फ मंगल के रूप में पहचाना गया। आरोपी की चल रही मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई और तलाशी के दौरान, आरोपी से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, और ये भी चोरी के मामले से संबंधित था। जिनकी FIR आदर्श नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी।
यह गिरफ्तारी पुलिस टीम के नेतृत्व में की गई, जिसमें इंस्पेक्टर विश्वराम मीना (SHO/PS आदर्श नगर), हेड कांस्टेबल अंकुश, कांस्टेबल रोहित रंजन, कांस्टेबल भूपेंद्र और कांस्टेबल धर्मेन्द्र शामिल थे। ऑपरेशन की निगरानी ACP प्रवीण कुमार और DCP अभिषेक धनिया द्वारा की गई।
पुलिस अब आरोपी से अन्य अपराधों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है।