नई दिल्ली।
नवंबर का आधा महीना बीतते ही पहाड़ी इलाकों में बर्फ की चादर बिछ गई है। जम्मू-कश्मीर के ऊपरी क्षेत्रों जैसे गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फबारी का दौर जारी है। इस बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों का मौसम भी जल्द ही बदल सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि 15 नवंबर से मैदानी इलाकों में मौसम में बदलाव दिख सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठंड, कई राज्यों में कोहरे की चेतावनी
पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में, जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम को हल्की ठंड महसूस की जा रही है। वहीं दूसरी ओर, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम और गोवा में बारिश भी हो रही है। इसके चलते उत्तर प्रदेश और बिहार के कई क्षेत्रों में घने कोहरे की संभावना जताई जा रही है।
यूपी में मौसम साफ, अगले दो दिन में बदलाव की उम्मीद
फिलहाल उत्तर प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती और तराई बेल्ट में कोहरे के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है।