नई दिल्ली।
उत्तर-पश्चिमी जिले के सुभाष प्लेस थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1100 क्वार्टर अवैध शराब (सोकिन संत्रा, केवल हरियाणा में बिक्री के लिए) जब्त की है। यह गिरफ्तारी पुलिस की गश्त और गुप्त सूचना के आधार पर शकूरपुर इलाके के G-Block पार्क से की गई है।
अवैध शराब की आपूर्ति की कोशिश नाकाम
पुलिस की विशेष गश्त के दौरान, 13 नवंबर 2024 को सुबह लगभग 4:25 बजे, गुप्त सूचना मिली कि एक सप्लायर शकूरपुर इलाके में शराब की डिलीवरी के लिए पार्क में मौजूद है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा। घटना के बाद सब-इंस्पेक्टर सुभाष प्लेस थाने में एफआईआर संख्या 768/24 के तहत दिल्ली एक्साइज एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच शुरू की गई है।
आरोपी का परिचय और आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान तुषार के रूप में हुई है, जो शकूरपुर, दिल्ली का रहने वाला है और उसकी उम्र 22 साल है। पुलिस के अनुसार, तुषार एक आदतन अपराधी है और इससे पहले भी वह दिल्ली एक्साइज एक्ट के एक मामले में शामिल रहा है।
पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह अवैध शराब कहां से लाई गई थी और इसे किन स्थानों पर सप्लाई किया जाना था।