Friday, April 4, 2025
Home Breaking-News उत्तर पश्चिमी जिले में दो युवकों के बीच हाथापाई, एक की मौत

उत्तर पश्चिमी जिले में दो युवकों के बीच हाथापाई, एक की मौत

by POOJA BHARTI
0 comment

नई दिल्ली।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से एक हत्या की वारदात सामने आई है। जिसमें दो युवकों के बीच हाथापाई के दौरान एक युवक की सर पर चोट लगने से मौत हो गई। ये घटना नेताजी सुभाष प्लेस थाना क्षेत्र से सटे शकूरपुर इलाके की है। जहां महेंद्र (उम्र 18 वर्ष), निवासी शकूरपुर, ने एक व्यक्ति की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह उसकी बहन को छेड़ता था और उससे दोस्ती करना चाहता था। इसकी शिकायत सुभाष प्लेस पुलिस थाने में दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने उस आरोपी के साथ 3 नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया है क्योंकि वो भी इस जुर्म में लिप्त थे।

बीते दिन यानी 8 नवंबर को थाना सुभाष प्लेस, दिल्ली में एक नाबालिग के बारे में एमएलसी की सूचना प्राप्त हुई, जिसका पहचान नीतीश (उम्र 15 वर्ष), पुत्र छोटे लाल, निवासी जी-ब्लॉक, शकूरपुर, दिल्ली, के रूप में हुई है। जिसे उसकी मां ने भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया और उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस सूचना पर पुलिस स्टाफ भगवान महावीर अस्पताल, पीतमपुरा, दिल्ली पहुंचा। इसके बाद मृतक की मां ने पुलिस में FIR दर्ज कराई, जिसमे धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

पुलिस की स्पेशल टीम का किया गया गठन

अपराध की गंभीरता को देखते हुए इस मामले पर काम करने के लिए सुभाष प्लेस के एसएचओ महेश कुमार नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई थी, जिसमें एसआई योगेश शर्मा, एसआई नीरज राठौर, एएसआई नीरज राणा, एएसआई यशपाल सोलंकी, एचसी प्रदीप, एचसी राहुल हुड्डा, एचसी हरेंद्र और कांस्टेबल मोहित शामिल थे। यह टीम एसीपी/सुभाष प्लेस श्री शैलेंद्र सिंह चौहान और डीसीपी श्री अभिषेक धानिया की देखरेख में काम करेगी। टीम को आरोपी व्यक्तियों का पता लगाने का काम दिया गया। टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और आरोपियों के आने-जाने की जांच शुरू की। पुलिस को कुछ खुफिया जानकारी प्राप्त हुई। इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए एक जाल बुना गया और फिर आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार किया गया और 3 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने की पूछताछ

पुलिस के आरोपी से पूछताछ किए जाने पर पता चला कि जितेंद्र जो कि शकूरपुर का ही निवासी है, वह उसी इलाके में रह रही लड़की को रोजाना छेड़ा करता था और उससे दोस्ती करना चाहता था। दरअसल, घटना स्थल पर जितेंद्र और नीतीश के साथ आरोपी सहित तीनों नाबालिग भी मौजूद थे। जिन्होंने जितेंद्र से कहा कि वे उस लड़की को छेड़ना बंद कर दे। वह उसके दोस्त की बहन है। इसके बाद जितेन्द्र पीछे हट गया और आरोपी ने नीतीश के साथ लड़ाई शुरू कर दी और उसके सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर और उन तीनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups