मुंबई।
टीवी एक्टर नितिन चौहान (Nitin Chauhan) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर ने 35 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। नितिन के निधन की जानकारी उनके को-स्टार्स ने दी है। बता दें कि नितिन क्राइम पेट्रोल और स्पीटसविला फेम थे।
नितिन रियलिटी शो दादागिरी 2 जीतने के बाद फेमस हुए थे। एक्टर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे और एमटीवी के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 5, जिंदगी डॉट कॉम और क्राइम पेट्रोल शो का हिस्सा रहे थे.
नितिन आखिरी बार स्क्रीन पर साल 2022 में सब टीवी के शो तेरा यार हू मैं, में नजर आए थे। शो में उनके साथ सुदीप साहिर और सायंतनी घोष भी थी। इन्ही कलाकारों ने नितिन चौहान के निधन की पुष्टी की है और उनके पोस्ट से फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि क्या एक्टर ने आत्महत्या की थी। हालांकि अभी एक्टर की मौत के कारणों का साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है।
विभूति ठाकुर ने नितिन के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ” शांति से आराम करो माय डियर, मैं वाकई में हैरान और दुखी हूं। काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती। काश तुम अपने शरीर की तरह मानसिक रूप से भी मजबूत होते। एक्टर सुदीप साहिर ने भी इंस्टाग्राम पर नितिन को श्रद्धांजलि दी है और लिखा- रेस्ट इन पीस दोस्त।