नई दिल्ली।
मध्य प्रदेश टूरिज्म का प्रसिद्ध विज्ञापन “एमपी अजब है, सबसे गजब है” तो आपने देखा ही होगा। इस बार कुछ ऐसा ही अजब-गजब मामला प्रदेश के मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल से जुड़ा सामने आया है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में विधायक ने एक फरियादी को ऐसी अनोखी सजा सुनाई कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। वीडियो में विधायक एक युवक से कहते नजर आ रहे हैं कि जब तक वह गुटखा नहीं छोड़ेगा, तब तक बिजली की समस्या हल नहीं होगी।
फरियादी के परिवार से गुटखा छोड़ने की शर्त पर हुई बात
वीडियो में बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल एक महिला से फोन पर बातचीत कर रहे हैं, जो कि उस युवक की मां है जिसने बिजली ट्रांसफार्मर ठीक कराने की गुहार लगाई थी। बातचीत में विधायक ने कहा कि अगर उनका बेटा गुटखा-तंबाकू खाना छोड़ देता है, तो ही वह ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराएंगे। इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा और विधायक की इस शर्त को लोगों ने खूब पसंद किया।
पहले भी अपने अनोखे अंदाज से चर्चा में रहे हैं विधायक
यह पहला मौका नहीं है जब विधायक प्रदीप पटेल ने अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियां बटोरी हैं। एक महीने पहले भी वह एएसपी ऑफिस में दंडवत प्रणाम कर नशे के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे थे। उस वाकये का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर नाराजगी जाहिर की थी।