नई दिल्ली।
अगर आपको भी है देसी घी में बने परांठे खाने का शौंक या फिर देसी घी से बनी मिठाइयों के हैं शौकीन, तो हो जाइए सावधान! वैसे तो सावधानी बरतने की चरम समय सीमा अभी हाल ही में बीत चुकी है दिवाली के रूप में, लेकिन फिर भी जो लोग देसी घी में बनी मिठाइयों या परांठे खाने के शौकीन है, उनके लिए ये खबर बहुत ही महत्वपूर्ण है। दरअसल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में चल रही नकली और मिलावटी घी की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इसी के साथ हरियाणा के जींद में भी नकली घी की फैक्ट्री में भी छापेमारी की गई। जिसमें कई बड़ी नामी ग्रामी कंपनियों के नाम से नकली घी की धड़ल्ले से पैकिंग चल रही थी।
सूचना मिलते ही दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में चल रही नकली घी की फैक्ट्री में छापा मारा, जहां से अलग अलग ब्रांडों के 2000 लीटर घी के मिलावटी डिब्बे पाए गए। जिसमें अमूल घी के 240 लीटर घी के नकली डिब्बे मिले।
कई बड़ी कंपनियों के नाम से चल रहा नकली और मिलावटी घी बनाने का व्यापार

वहीं हरियाणा के जींद में भी मिलावटी घी की मैन्युफैक्चरिंग का खुलासा हुआ। जहां सिर्फ घी ही नहीं बल्कि मिलावटी रिफाइंड ऑयल भी पाया गया। जब पुलिस ने छापेमारी की तो पता चला कि यहां घी और ऑयल के साथ साथ कच्चा माल, पैकिंग का सामान, पैकिंग मशीन और कई बड़ी नामी ग्रामी कंपनियों के पैकेट जब्त किए गए।
लगभग 2500 लीटर कच्चे माल के साथ ही घी और पैकिंग मशीन के निर्माण के लिए विशेष उपकरण भी शामिल थे।
इसी के साथ जींद में स्टोरेज गोदाम को भी जब्त कर लिया गया। इस गोदाम में कई बड़े ब्रांडों के पैक्ड डिब्बे काफी भारी मात्रा में थे। जिसमें शामिल है अमूल, वेरका, नेस्ले एवरी डे, मधुसूदन, आनंद, परम, मदर डेयरी, मिल्क फूड, पतंजलि, सरस, मधु, श्वेता आदि।