हैदराबाद।
साउथ की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के मशहूर निर्देशक लोकेश कनगराज ने अपने सिनेमैटिक यूनिवर्स को समाप्त करने की घोषणा की है। इसी के साथ उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों और इस यूनिवर्स की आखिरी फिल्म का भी खुलासा किया। खास बात ये है कि लोकेश ने ‘लियो 2’ बनाने की संभावनाओं पर भी बात की।
फैंस के दिलों में बसता है LCU
देशभर में लोकेश कनगराज के फैंस उनके फिल्मों के यूनिवर्स के दीवाने हैं, जिसे ‘लोकेश कनगराज सिनेमैटिक यूनिवर्स’ (LCU) के नाम से जाना जाता है। हालांकि अब उन्होंने इस यूनिवर्स का अंत करने का फैसला लिया है। लोकेश के मुताबिक, इस यूनिवर्स की सबसे पहली अपकमिंग फिल्म ‘कैथी 2’ है, जिसे वह “होम ग्राउंड” जैसा मानते हैं। इसके बाद वह ‘विक्रम 2’ के साथ इस यूनिवर्स का समापन करेंगे।
रजनीकांत के साथ अगली फिल्म, पर LCU से अलग

लोकेश की अपकमिंग फिल्मों में सबसे पहले ‘कुली’ का नाम है, जिसमें रजनीकांत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, यह फिल्म LCU का हिस्सा नहीं है। लोकेश ने यह भी खुलासा किया कि अगर थलापति विजय ने फिल्मों से संन्यास का ऐलान न किया होता, तो वह ‘लियो 2’ भी बनाने की योजना में होते।
कैथी 2 और विक्रम 2 से होगा यूनिवर्स का समापन
एक इंटरव्यू में लोकेश ने अपने सिनेमैटिक यूनिवर्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, “मैं ‘कैथी 2’ पर काम शुरू करूंगा और एक अलग फिल्म ‘रोलेक्स’ पर भी विचार कर रहा हूं। इसके बाद ‘विक्रम 2’ के साथ इस यूनिवर्स को खत्म करना चाहता हूं।” लोकेश का मानना है कि उनके हीरोज सुपरपावर वाले नहीं हैं, बल्कि वे साधारण इंसान हैं जो अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए लड़ते हैं, और अपने आदर्शों से युवाओं को प्रेरित करते हैं।