नई दिल्ली।
नई दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले के अशोक विहार थाना क्षेत्र से चोरी का मामला सामने आया है। जिसमे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वो एक आदतन अपराधी है और अभी हाल ही में उसने एक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी एक शिकायत अशोक विहार थाने में दर्ज है और दूसरी मोती नगर थाने में दर्ज है।
दरअसल, क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं ना हो इसके लिए पुलिस चौकी WPIA के एसआई सचिन, एचसी राज कुमार और कॉन्स्टेबल विनोद 5 नवंबर 2024 को EPFO बिल्डिंग के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को स्कूटी पर आते देखा। पुलिस को देख उसने दिशा बदलकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान सीएसए कॉलोनी, WPIA निवासी राज कुमार के रूप में हुई। जिसकी उम्र 22 वर्ष है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई।
पुलिस के मुताबिक बरामद स्कूटी नंबर DL4SCM-9639 थाना मोती नगर में दर्ज एक चोरी के मामले (ई-एफआईआर नंबर 2033282/24 यू/एस 305(B)) से संबंधित है और मोबाइल फोन थाना अशोक विहार में दर्ज चोरी के मामले (ई-एफआईआर नंबर 180107372/24 यू/एस 303(2)) से संबंधित है। आरोपी राज कुमार एक शातिर अपराधी है और पहले भी एक घर में चोरी के मामले में शामिल पाया गया था। उसने अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध करना शुरू किया था।
पुलिस आरोपी की अन्य जानकारी जुटाने में प्रयासरत है।