मुंबई।
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ खान को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद उनकी टीम ने बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह धमकी बॉलीवुड के दूसरे सुपरस्टार सलमान खान को मिली धमकी के बाद आई है। बाबा सिद्दिकी के मर्डर के बाद अब शाहरुख खान को भी यह खौ़फनाक संदेश मिला है।
घटना के बाद शाहरुख़ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई। मामले को हाईप्रोफाइल देखते हुए बांद्रा पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह धमकी रायपुर, छत्तीसगढ़ से आई है और शाहरुख़ को धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम फैजान बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यह धमकी भरा कॉल शाहरुख़ खान की प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज’ के ऑफिस पर आया था, जिससे ऑफिस में हड़कंप मच गया।