उज्जैन।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक अप्रत्याशित घटना घटी है, जिसमें एक शख्स द्वारा ऑनलाइन मंगाई गई सब्जी में असामान्य पदार्थ मिलने का मामला सामने आया है । जी हां, राजगढ़ ब्यावरा के रहने वाले निवासी मनोज चंद्रवंशी जो कि एक दवाई कंपनी में एमआर के पद पर कार्यरत हैं, जब उन्होंने जोमैटो से ऑर्डर करके सेव टमाटर की सब्जी मंगवाई तो उसमें हड्डी के टुकड़े निकल कर सामने आए। जिसके बाद मनोज चंद्रवंशी ने नीलगंगा थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई।
फूड डिपार्टमेंट ने की कड़ी कार्यवाही
शिकायत मिलते ही पुलिस ने फूड डिपार्टमेंट को सूचना दी जिसके तुरंत बाद फूड डिपार्टमेंट टीम हरिफाटक ब्रिज के पास नसीब होटल पहुंची जहां से जोमैटो द्वारा सब्जी मंगाई गई थी। खाद्य विभाग के मुताबिक होटल के मालिक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माना कि हड्डी के टुकड़े गलती से निकल गए होंगे। खाद्य विभाग के अधिकारी बसंत दत्त शर्मा की और से कहा गया कि होटल की वेज और नॉन वेज रसोई दोनों ही एक है और तो और यहां पर घरेलू सिलेंडर का भी उपयोग हो रहा था। जिसके बाद होटल का लाइसेंस रद्द कर होटल को तुरंत बंद करा दिया गया।