नई दिल्ली।
पश्चिमी दिल्ली से एक बहुत ही हैरान और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमे दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की लापरवाही कहें या भ्रष्टाचारी मकसद, जो भी कहें साफ-साफ देखा जा सकता है। दरअसल डीजेबी ने एक शख्स को उसके नाम पर 10 लाख 49 हजार का बिल भेजा है। ये तब हुआ जब वह शख्स पिछले 8 महीने से विदेश में था और तभी से उनका घर बंद है।
आप और भाजपा के बीच सियासत का खेल शुरू
जब इतना हैरतअंगेज मामला सामने आया है तो भला दिल्ली की सियासत के मैदान में उछल – कूद करने वाले लोग कैसे पीछे रह सकते हैं। जी हां, बीते दिनों आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि राजधानी में किसी को पानी का बिल जमा करने की आवश्यकता नहीं है। केजरीवाल जिस दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उसी दिन बिल फाड़कर फेक देना, आगे से कोई बिल नहीं आएगा। तो वहीं बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सांसद संजय सिंह सहित आप सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, “दिल्ली जलबोर्ड उपभोक्ताओं को अनाप शनाप बिल भेज रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता उनका समाधान करने के बजाय आराजक ब्यानबाज़ी कर रहे हैं। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल गली गली घूमकर रोज कह रहे हैं, की पानी के जो बढ़े बिल आपको मिल रहे हैं उनको ना भरें, फरवरी में फिर से सत्ता में आऊंगा और बिल माफ कर दूंगा।” प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि इसके जवाब में लोग पूछ रहे हैं कि आज भी तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, आज कौन पानी का बिल माफ करने से रोक रहा है?
कपूर ने पश्चिमी दिल्ली के उपभोक्ता का पानी का बिल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि तिलक नगर विधानसभा के उपभोक्ता ने 2019 में अपना मकान बनाया था, तभी नया मीटर लगाया और तब से दिसंबर 2023 तक उन्हें सामान्य उपभोक्ता की तरह प्रति दो माह में 3500 रुपए के आसपास दिल्ली जलबोर्ड की ओर से बिल मिलता था। दिसंबर 2023 में अंतिम बिल भर कर उपभोक्ता विदेश चले गये और अब जब दिवाली से दो चार दिन पूर्व लौटे तो 10 लाख रुपए से अधिक का पानी बिल देख स्तब्ध रह गए।

दरअसल आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री और संयोजक ने पदयात्रा के दौरान दिल्ली की जनता से वादा किया कि 2025 विधानसभा चुनाव के बाद वो सभी के पानी बिल माफ कर देंगे। किसी भी दिल्लीवासी को बिल भरने की कोई जरूरत नहीं। अपने सभी बिल फाड़ के फेक देना।