गोरखपुर।
गोरखपुर जिले में पुलिस ने नकली नोट बनाने और उन्हें बाजार में खपाने की साजिश का खुलासा किया है। पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार कर रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गैंग का सरगना भी शामिल है। उनके पास से एक लाख रुपये से अधिक की नकली करेंसी बरामद की गई है, साथ ही लैपटॉप, प्रिंटर और एक अर्टिगा कार भी जब्त की गई है।
गिरफ्तारी का विवरण
बेलीपार थानाक्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर मार्ग पर सफेद रंग की अर्टिगा कार को रोकने पर उसमें बैठे पांच आरोपियों ने भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। कार की तलाशी के दौरान 1027 नकली नोट बरामद हुए, जिनकी कीमत 100-100 रुपये थी। पुलिस को एक 500 रुपये का नकली नोट भी मिला।
आरोपियों की जानकारी
पकड़े गए आरोपियों में बेलीपार क्षेत्र के निवासी प्रशांत पांडे, गोलू कनौजिया, अमन विश्वकर्मा, आदित्य सिंह और दुर्गाबाड़ी निवासी मुस्तफा शामिल हैं। इनका सरगना प्रशांत पांडे है, जिसने नकली नोट छापने के लिए लैपटॉप और प्रिंटर खरीदे थे।
जांच और कार्रवाई
एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार के अनुसार, पुलिस ने भौवापार स्थित एक अस्थायी मकान से नकली नोट बनाने के अन्य उपकरण और कागज भी जब्त किए हैं। इस गिरोह ने पिछले एक महीने में गोरखपुर के विभिन्न बाजारों में नकली करेंसी चलाने का कार्य किया है।