नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बाद उसकी दुश्मन बम्भीहा गैंग की एंट्री से दहशत फैल गई है। इस बार दिल्ली के रानीबाग इलाके में एक बिजनेस मैन के घर पर कई राउंड फायरिंग की गई। हवाई फायरिंग करने के बाद शूटर्स एक पर्ची छोड़कर भाग गए। पर्ची से बम्भीहा नाम की गैंग का खुलासा हुआ। बता देकि यह गिरोह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का विरोधी है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रानी बाग इलाके में बम्भीहा गैंग ने घर के बाहर हवाई फ़ायरिंग की है। दो मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने घर के बाहर करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की। पुलिस को मौके से एक पर्ची भी मिली है, जिसपर बम्भीहा गैंग के कौशल चौधरी और पावर शौकीन के नाम लिखे हैं। साथ में एक मोबाइल नंबर भी लिखा था।वारदात शनिवार (26 अक्टूबर) की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि व्यापारी को अभी तक एक्सटॉर्शन को लेकर कोई कॉल नही आया है। पुलिस ने यह भी बताया कि गैंग का सदस्य देवेंद्र बम्भीहा मंगलवार को मारा जा चुका है, लेकिन गैंग अभी भी उसी के नाम से चलता है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।