रोहतक।
केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के भतीजे वैभव खट्टर का बुधवार को निधन हो गया। वे करीब 20-25 दिन से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। जिन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।मनोहर लाल खट्टर के भाई एवं रोहतक के प्रीत विहारनिवासी चरणजीत खटर को दो बच्चे (एक बेटा व एक बेटी) हैं। उनके बेटे वैभव खट्टर (गोरू) को ब्रेन ट्यूमर था। इसका उपचार करने के लिए उन्हें करीब 20-25 दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वैभव खट्टर की उम्र करीब 30 वर्ष थी और वह अविवाहित थे। उन्होंने एलएलबी पास की हुई थी और वो एडवोकेट थे। वैभव खट्टर के पिता चरणजीत खट्टर मनोहर लाल के छोटे भाई है। जिनका रोहतक के शीला बाईपास स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।