नई दिल्ली।
भारतीय रेलवे ने 25 अक्टूबर से 6 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है। अगर कोई बिना टिकट के प्लेटफार्म पर जाता है तो उस पर जुर्माना लग सकता है।
बता दें कि इस बार दीपावली और छठ पर लोग अपने अपनों को ट्रेन में बैठने के लिए प्लेटफॉर्म तक नहीं जा सकेंगे। रेलवे की तरफ से त्योहार पर रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए 25 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है।
यह रोक नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, सराय रोहिल्ला और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर रहेगी। दिल्ली-एनसीआर के इन रेलवे स्टेशनों पर दीपावली और छठ महापर्व के दौरान प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बिना प्लेटफार्म टिकट के पकड़े जाने पर 250 रुपये पेनल्टी और 10 रुपये प्लेटफार्म टिकट का शुल्क यानी की 260 रुपए कम से कम वसूला जाता है।
इन्हें मिली रियायत:
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बुजुर्ग दिव्यांग महिलाएं और ऐसे लोग जो स्वयं ट्रेन नहीं पकड़ सकते उन लोगों को ट्रेन में बैठने के लिए उनके अभिभावकों को ही प्लेटफॉर्म टिकट दिया जाएगा। प्लेटफॉर्म टिकट विक्रेता स्थिति देखकर लोगों को प्लेटफार्म टिकट देंगे।