मेरठ।
देश में डिजिटल अरेस्ट के रूप में साइबर क्राइम का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश के कई लोग इस क्राइम की चपेट में आ चुके हैं और उन लोगों को लाखों-करोड़ों का चुना भी लगा है। इसी डिजिटल अरेस्ट क्राइम का शिकार मेरठ के एक निवासी हुए हैं।
दरअसल मेरठ में सिविल लाइन स्थित विजय नगर में रहने वाले एक दवा व्यापारी को एक कॉल आया जिसमे व्यापारी को हथियारों का डीलर बताकर डराया गया कि वो 87 करोड़ की अवैध डीलिंग में शामिल है। ये फोन कॉल एक घंटे तक चला। गनीमत ये रही कि पीड़ित की बुआ उस समय घर पर मौजूद थी। जब बुआ को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है तो उन्होंने दरवाजा तुड़वाया और तब पीड़ित साइबर ठगों के चंगुल से बाहर आया जब उनके बैंक खाते को फ्रिज करवा दिया। ऐसा करके पीड़ित को बचाया जा सका।