छत्तीसगढ़/दुर्ग।
छत्तीसगढ़ के जिले में एक सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ये हादसा दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में हुआ। दरअसल बाइक पर सवार ये लोग कंचादूर गांव से अपने घर लौट रहे थे और इसी दौरान एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिस वजह से इन तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बाइक पर 4 लोग सवार थे जिसमें पति पत्नी समेत उनके 2 बच्चे भी शामिल थे। इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 1 बच्ची घायल हो गई।
मृतक की पहचान 32 वर्षीय पति राजेश साहू, 28 वर्षीय पत्नी ऋतु साहू और एक बेटी जिसकी उम्र 12 साल है। इसके अलावा घायल हुई 2 वर्षित बच्ची का इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक घायल बच्ची को हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच कर धरना देना शुरू कर दिया। पुलिस ने गुस्साई ग्रामीणों को समझा बुझाकर वहां से वापस भेजा। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।