नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले बम धमाके की घटना सामने आई है। ये घटना रविवार सुबह दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुई। हालांकि इस घटना से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन जहां विस्फोट हुआ वहां खड़ी आसपास की गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए तो वहीं आस पास की दुकानों और घरों की खिड़कियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में 90 से भी ज्यादा विमानों को बम की धमकियां मिली लेकिन धमाका दिल्ली में हुआ।
रोहिणी जिला डीसीपी अमित गोयल की और से बताया गया कि रविवार सुबह 7:47 बजे सूचना मिली कि सीआरपीएफ स्कूल सेक्टर-14 रोहिणी के पास बहुत तेज धमाका हुआ है। क्राइम और स्पेशल सेल, NIA, NSG और FSL की टीमों ने घटनास्थल जांच पड़ताल की। दमकल विभाग की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया। धमाका स्कूल की चारदीवारी के बाहर हुआ था।
आपको बता दें कि जिस चारदीवारी के बाहर ये धमाका हुआ ठीक उसी के अंदर एक प्रेयर(प्रार्थना) ग्राउंड है जहां रोजाना सुबह स्कूल में प्रेयर होती है। भगवान का शुक्र है कि जब और जिस दिन ये ब्लास्ट हुआ उस दिन संडे था और समय भी सवेरे का था इसलिए उस वक्त ना तो बच्चे थे और ना ही कोई चहलपहल थी। लेकिन बम ब्लास्ट इतना खतरनाक और जोरदार था कि आसपास के घरों, दुकानों और खड़ी गाड़ियों में लगे शीशे भी मिनट से पहले बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हालांकि अभी जांच एजेंसियां क्राइम और स्पेशल सेल, NIA, NSG और FSL जांच पड़ताल करने में जुटी हुई हैं और ये तफ्तीश की जा रही है कि क्या कहीं ये कोई आतंकी साजिश तो नहीं?