नई दिल्ली।
दिल्ली के एक 23 साल के एंटरप्रेन्योर कुशल अरोड़ा जिन्होंने कुछ ही समय में या ऐसा कहें कि अल्प आयु में ही बिज़नेस की दुनिया में कामयाबी हासिल की। लेकिन ये कामयाबी कुशल पचा नहीं पाए और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए अपनी कामयाबी का बखान खड़ा कर दिया। जी हां, कुशल अरोड़ा ने X पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि कैसे वो 23 साल की उम्र में सालाना 4 करोड़ कमा रहे हैं।
दरअसल एंटरप्रेन्योर कुशल ने X पर लिखा कि जब कॉलेज लाइफ के उनकी उम्र के लोग पार्टीज़ अटेंड करते थे, लाइफ को एंजॉय करते थे तो उस समय वो रातभर जाग कर काम किया करते थे, सामाजिक कार्यक्रम से दूरी बना ली थी, लगातार असफलताओं का सामना किया और तो और वर्क लाइफ बैलेंस भी गड़बड़ा गया।
इस पर लोगों ने नाराजगी ज़ाहिर करते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया।मयंक सिंघल नाम के एक यूज़र ने लिखा “आपने अपना जीवन जिया, वे अपना जीवन जी रहे हैं।हर कोई इतना कमाने का सपना नहीं देखता, इसे दिखावा बनाना बंद करें।आपने कड़ी मेहनत की, आपको अपना पैसा मिला।इसके साथ जिएँ।युवाओं पर यह दबाव बनाना बंद करें कि अगर वे इतना नहीं कमाते, तो वे बेकार हैं।”
तो वहीं एक यूज़र ने कमेंट में लिखा कि “मैं उस उम्र में पार्टी करता था और अब जितना आपने बताया है, उससे ज़्यादा कमा रहा हूँ।मैं जो कहना चाहता हूँ, वो ये है कि अगर ये आपके लिए काम कर रहा है तो इसका मतलब ये नहीं है कि ये सबके लिए काम करेगा।एक और उदाहरण लाखों खिलाड़ी भारत के लिए खेलने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं, लेकिन सिर्फ़ 11 ही क्वालिफाई कर पाते हैं।”